बठिंडाः गुनियाना मंडी जैतो रोड पर एनआरआई परिवार से गन प्वाइंट पर लूट की वारदात की घटना को लेकर एसएसपी अमनीत कौंडल ने प्रेस कॉन्फ्रैंस करते चौकाने वाले खुलासे किए है। एसएसपी ने बताया कि एनआरआई से लूट की वारदात झूठी है। किसी भी तरह की कोई लूट नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि गत देर रात एक एनआरआई जोड़ा अपनी फैमिली के साथ शादी से घर लौट रहा था। इस दौरान कार में बच्चा भी मौजूद था। बच्चे को उल्टी की शिकायत हुई तो परिवार ने गाड़ी साइड पर लगा ली।
इस दौरान पीछे से एक कार आई जिसमें फाजिल्का के खिलाड़ी थे। उक्त खिलाड़ी परिवार की मदद के लिए रुके थे। इतने में परिवार को लगा कि कोई लुटेरे है। इस दौरान एनआरआई उक्त नौजवान के साथ हाथापाई करने लगा। जिसके बाद वह सभी भाग गए। लेकिन एनआरआई की ओर से उक्त नौजवानों की कार का वीडियो बना लिया गया और जो पुलिस को दिया गया था।
वीडियो की जांच के बाद जब पुलिस उक्त नौजवानों के पास पहुंची तो पूरा मामला साफ हुआ। उक्त नौजवान कोई लुटेरे नहीं बल्कि खिलाड़ी थे। नौजवानों का कहना था कि वह परिवार की मदद के लिए रुके थे, लेकिन एनआरआई ने शरीब पी रखी थी। जो हमारे साथ हाथापाई करने लगा था। जिसके बाद वह वहां से भाग गए थे।
एसएसपी ने बताया कि एनआरआई ने बताया कि उन्हें डर था कि उक्त मामले में पुलिस हमारे पर कोई कार्रवाई न करें, इसलिए उन्होंने किसी के कहने पर झूठी कहानी बना डाली। हालांकि बाद में एनआरआई ने उक्त मामले में माफी भी मांग ली। मामले को लेकर पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।