नारनौलः एक अलग ही मामला सामने आया है। जो आपको हैरान कर देगा। हरियाणा के नारनौल में खड़ी गाड़ी का दिल्ली में चालान कट गया। जब मालिक को इसके बारे पता चला तो वह काफी हैरान हुआ। जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचित किया। चालान दिल्ली यातायात पुलिस द्वारा काटा गया है। इतना ही नहीं चालान में गाड़ी को क्रेन द्वारा उठाया दिखाया गया है। मामला कोर्ट में भी जा चुका, मालिक को इसकी जानकारी गाड़ी के नंबर रूटीन में नेट पर चेक करने पर लगी।
पुलिस को दी शिकायत में मोहल्ला कैलाश नगर रेवाड़ी रोड के नितिन शर्मा ने बताया कि उसके पास एक टाटा पंच गाड़ी है। जिसका नंबर एचआर 35 वी 1785 है। यह गाड़ी उसकी पत्नी विजय लक्ष्मी के नाम से है। उसने जब से गाड़ी ली है, उसके बाद से कभी भी वह दिल्ली नहीं गया है। नितिन शर्मा ने कहा कि आज जब वह नेट पर अपनी गाड़ी के नंबर डालकर स्टेटस चेक कर रहा था, तो उसे पता चला कि उसकी गाड़ी का दिल्ली में चालान कट गया है इस पर उसे बड़ा आश्चर्य हुआ।
शिकायत में उसने बताया है कि उसके अलावा उसकी गाड़ी को अन्य कोई भी व्यक्ति चलाता नहीं है, जबकि जो चालान कटा हुआ है, उसमें ड्राइवर का नाम दीपक यादव है। जिसका राजस्थान का लाइसेंस है। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस द्वारा यह चालान कोर्ट में भी पेश किया जा चुका है। शिकायत में नितिन शर्मा ने इस मामले में आरोपी दीपक यादव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। जिसके लाइसेंस नंबर भी चालान में दर्शाए गए हैं।