बठिंडा : दलित समुदाय के घरों को जलाने के मामले में दलित महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंजाब किरणजीत सिंह गहरी पीड़ितों का हालचाल जानने पहुंचे। बता दें कि गत दिनों नशा तस्करी को रोकने के लिए गांव दान सिंह वाली की बस्ती शहीद बाबा जीवन सिंह में हुए झगड़े में आरोपियों ने मजदूरों के 8 घरों में आग लगा दी और पेट्रोल बम का इस्तेमाल किया। जिसके बाद लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
मामले की जांच करने और पीड़ित दलित परिवारों की मदद के लिए राष्ट्रीय दलित अध्यक्ष महापंचायत पंजाब किरणजीत सिंह गहरी, कांग्रेस महासचिव व अन्य नेताओं के साथ गांव दान सिंह वाला पहुंचे। जहां उन्होंने सभी घरों के हालात देखें। जिसके बाद अस्पताल में दाखिल घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि दान सिंह वाला गांव के मजदूरों पर अत्याचार, उनके घरों में आगजनी और मारपीट करने वालों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और पीड़ित परिवारों को 10-10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए।
किरणजीत सिंह गहरी ने पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग की और मांग की कि साजिशकर्ताओं और दोषियों को संरक्षण देने वालों को भी मामले में शामिल किया जाए। गहरी ने कहा कि दलित समाज को एकजुट होकर नशा तस्करों और उन्हें संरक्षण देने वालों के खिलाफ लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे और कहा कि आपसे अनुरोध करते हैं कि दोषियों को न्याय के दायरे में लाने के लिए आंदोलन को तेज करें।