कोटाः जिले में बढ़ते कोहरे के चलते तो हादसे हो ही रहे हैं वहीं दूसरी और नशे की वजह से भी हादसे होने के मामले घटने का नाम नहीं ले रहे हैं। ज्यादातर ट्रक ड्राइवर नशे में धुत होकर वाहन चलाने शुरू कर देते हैं जिससे कई बार बड़े हादसे हो जाते हैं।
ताजा मामला आरकेपुरम थाने इलाके में कोटा उदयपुर हाईवे हैंगिंग ब्रिज से सामने आया है। जहां, एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक ड्राइवर शराब के नशे में धुत था, जो टोल को तोड़ते हुए फरार हो गया। सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। सीसीटीवी में भी देखा जा सकता है कि कैसे ट्रक ड्राइवर तेज स्पीड में ट्रक को डिवाइडर के ऊपर चढ़ाता है। गनीमत यह रही कि ट्रक नहीं पलटा वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।
आरकेपुरम थाना अधिकारी महेश कारवाल ने बताया कि कोटा उदयपुर हाईवे हैंगिंग ब्रिज टोल को क्रॉस करते हुए एक ट्रक तेज रफ्तार से जा रहा था। ट्रक ड्राइवर मंगल गुर्जर (39) शराब के नशे में धुत था। ट्रक केबल नगर से उदयपुर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान पुल पर बने टोल नाके पर आगे हाईवे पर साइड में खड़ी एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि कार में कोई भी नहीं था।
कार के अंदर बैठे हुए 3 लोग बाहर खड़े हुए थे। कार ड्राइवर गिर्राज सिंह झाला झालावाड़ की तरफ से आ रहा था और डाबी जा रहा था। टोल क्रॉस होते ही साइड में कार को रोककर खड़े हुए थे। इतने में पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी जोकि काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। कार चालक गिर्राज ने ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज करवा दिया है। वही ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।
