जालंधर, ENS: लम्मा पिंड के पास बीते दिन सड़क पर गिरी बिजली की तारों से करंट लगने से युवक की मौत हो गई। यह घटना धर्मकांटे के बाहर 11 केवीए लाइन के साथ लटक रही पावरकॉम की केबल से हुई है। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लक्की निवासी हरदयाल नगर के रूप में हुई है। वहीं घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मिली जानकारी के अनुसार मृतक लक्की धर्मकांटे के सामने सरसों के तेल की कंपनी में काम करता था। लक्की जैसे ही फैक्टरी से पास ही दुकान पर गया था। वापस आते वक्त उसका पैर केबल पर पड़ गया और सीसीटीवी के अनुसार 10 सेकंड में ही उसकी मौत हो गई।
Jalandhar News: बिजली की तार से करंट लगने से युवक की मौत की Live वीडियो आई सामने
more info : https://t.co/2eGHJ8I4z7#Jalandhar #Accident #LiveVideo pic.twitter.com/0XkJ0sf9cZ
— Encounter India (@Encounter_India) January 8, 2025
जैसे ही लक्की को करंट लगा तो उसका पैर और चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। वहां से गुजर रहे युवक ने किसी तरह से तार को हटाया। मौके पर पहुंचे जेई नरिंदर ने बताया कि उनकी 11 केवीए केबल के साथ एक केबल टच कर रही थी। हादसा उनकी केबल के साथ नहीं हुआ है। जबकि पावरकॉम कर्मचारी अपनी केबल को काटते हुए दिखाई दिए, जो ट्रांसफार्मर के साथ कनेक्ट थी। इस घटना को लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। परिजनों ने फैक्टरी मालिक और पावरकॉम के खिलाफ नारेबाजी की और इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस के पर्चा दर्ज करने के आश्वासन के बाद 6 बजे धरना हटा। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
वीडियो में एक व्यक्ति ने पावरकॉम की मेन तारों को जमीन पर बिछा हुआ दिखाया और कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी पावरकॉम तारों को हटा नहीं रहा। साथ ही वहां पर मौजूद दुकानदारों ने भी कहा कि कई बार शिकायत के बाद भी लटक रही तार को ठीक करने के लिए पावरकॉम के कर्मचारी नहीं आ रहे थे। आखिर जब मौत हुई तो जेई व लाइनमैन मौके पर पहुंचे।
मौके पर मौजूद राम कुमार ने कहा कि पावरकॉम के कर्मचारी बोल रहे हैं कि उनकी केबल के साथ करंट नहीं लगा है। जबकि सीसीटीवी में सबूत हैं और जो वीडियो उसी टाइम बनाई, जिस समय लक्की को करंट लगा। उसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से पावरकॉम की केबल जमीन पर बिछी हुई है। वहीं एक्सईएन जसपाल सिंह ने कहा कि जिस केबल से करंट लगने के कारण मौत हुई, वह पावरकॉम की नहीं थी। इससे पहले ऐसी कोई शिकायत हमारे पास नहीं आई थी। घटना के बाद शिकायत मिली है तो उसे ठीक कराया गया है।