अमृतसरः पंजाब में नशा लगातार बढ़ता जा रहा है और नशे को रोकने के लिए पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार लगातार हर संभव प्रयास कर रही है। जिसके चलते कमिश्नरेट पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 4 तस्करों को हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों की पहचान बलजीत कौर, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी, मनिंदर सिंह और हरप्रीत सिंह के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पाकिस्तान से ड्रग्स मंगवाकर पंजाब में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करते थे। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि पुलिस ने काबू किए गए 4 आरोपियों में एक महिला शामिल है। जांच में सामने आया है कि बलजीत कौर नामक महिला अपने भतीजे गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी के साथ मिलकर ड्रग्स सप्लाई करती थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों का गांव तरनतारन के मुथियांवाली जिले में है और यह बॉर्डर बेल्ट के बहुत करीब का गांव है जहां से वे ड्रग्स की सप्लाई करते थे। पुलिस कमिशनर ने कहा कि गिरफ्तार बलजीत कौर का पति बलवीर सिंह भी नशा बेचने के मामले में राजस्थान की जेल में बंद है। फिलहाल चारों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है और नशे के मामले में इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि नए साल 2025 की शुरुआत के दौरान छेहरटा थाने में यह पहला पर्चा दर्ज किया गया है।
