फतेहढ़ साहिबः शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के अध्यक्ष और पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को आज जिला पुलिस प्रशासन ने नजरबंद कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आज राष्ट्रीय न्याय मोर्चा के संयोजक बापू गुरचरण सिंह द्वारा मोहाली में आयोजित इंसाफ मोर्चा के दौरान शिरोमणि अकाली दल (अ) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने भी शामिल होना था और अपने साथी समर्थकों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।
इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल (अ) के मीडिया सलाहकार इकबाल सिंह टिवाना ने बताया कि सिमरजीत सिंह मान के अलावा पार्टी के जनरल सकतर प्रोफेसर महिंदर पाल सिंह, बहादुर सिंह भसौड़ और गुरनाम सिंह रामपुरा मैंबर पीसीए के अलावा पंजाब के अलग-अलग जिलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने नजरबंद कर लिया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन और लोकतंत्र के खिलाफ है।