बठिंडा: जिले के रामपुरा फूल कस्बे के नजदीक गांव बदियाला से बड़ी खबर सामने आई है, जहां पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान 66 वर्षीय ग्यास सिंह, पत्नी 62 वर्षीय अमरजीत कौर के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक दंपति बदियाला गांव से चाउके रोड पर खेतों में रहते थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसपी डी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी डी नरिंदर सिंह ने बताया कि यह घटना तब सामने आई जब पति-पत्नी के बेटे ने नई दिल्ली से बार-बार फोन किया लेकिन फोन नहीं उठाया। फिर उसने गांव में फोन किया तो लोग जब उनके घर पहुंचे तो देखा कि पति-पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
मौके पर थाना रामपुरा पुलिस व सीआईए स्टाफ की टीमें पहुंचीं, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सहारा जन सेवा रामपुरा फूल के अध्यक्ष संदीप वर्मा ने पति-पत्नी के शवों को सरकारी अस्पताल के शवगृह में रखवाया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।