गुरदासपुरः जिले में गन्ने का रस्स बेचने की आड़ में व्यक्ति सरकारी पाबंदीशुदा सामान बेच रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, आरोपी गन्ने के रस की आड़ के घातक चाइना डोर बेच रहा था, जिसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो कादियां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को काबू कर लिया और आरोपी के कब्जे से 768 गट्टू बरामद किए। आरोपी की पहचान सोनू के रूप में हुई है।
मामले की जानकारी देते हुए डीसएसपी राजेश कक्कड़ ने बताया कि सोनू गन्ने के रस्स बेचने की आड़ में घातक चाइना डोर बेच रहा था। जिसकी सूचना स्पेशल सेल की टीम को मिली। जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर 768 गट्टू सहित सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
वहीं डीएसपी ने लोगों से चाइना डोर का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहाकि यदि कोई विक्रेता चाइना डोर बेचता पकड़ा गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बसंत पचंमी को लेकर चाइना डोर पर नकेल कसने के लिए ड्रोन के जरिए लोगों पर पैनी नजर रखी जाएगी।