बटाला। जिले में आये दिन लूटपाट की वारदाता लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच शहर के गांधी कैंप में सब्जी खरीदने जा रहे कश्मीरी व्यक्तियों से बाइक सवार बदमाशोें ने चाकू से हमला करते हुए नकदी व मोबाइल फोन लूट लिये। वहीं पीड़ित व्यक्तियों की पहचान सुनावली व जावेद अहमद के रूप में की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने बटाला के गांधी कैंप में सब्जी खरीदने जा रहे कश्मीरी प्रवासी सुनावली से 4000 रुपये और जावेद अहमद लोन से मोबाइल फोन छीन लिया और सोनावाली को चाकू से घायल कर दिया।
मामले संबंधी सिंबल चौकी के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लोंगोवाल निवासी आकाश मसीह को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा साथी फिलहाल फरार चल रहा। जल्द उसे भी गिऱफ्तार कर लिया जाएगा।