जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने हेरोइन और लग्जरी गाड़ी सहित 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीआईए सुंरिदर की अगुवाई में टीम ने 2 महिलाओं से 100 ग्राम हेरोइन और लग्जरी गाड़ी बरामद की है। जांच में सामने आया है कि 8 माह पहले 27 अप्रैल 2024 को 48.5 किलो हेरोइन मामले में महिलाएं भी शामिल है।
इस मामले में पहले 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था और आरोपियों के कब्जे से 48.5 किलो हेरोइन, 1,05,78,000 नगदी और 6 लग्जरी कारें व एक ट्रक बरामद किया गया था। इस मामले में थाना 1 में एफआईआर नंबर 57 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धाराओं सहित मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों की पहचान जसवीर कौर और प्रवीण कुमारी, निवासी लखनपाल, एसबीएस नगर के रूप में हुई है। आरोपियों से आई-20 कार पीबी 78-ए-8512 बरामद की है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी टीम द्वारा इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए जांच जारी है।
