Sat, Jan 03, 2025, 20:57:41 PM
- Advertisement -
HomeEntertainment24वें दिन भी Pushpa 2 का जलवा बरकरार, 4 दिन में 23.90...

24वें दिन भी Pushpa 2 का जलवा बरकरार, 4 दिन में 23.90 करोड़ पर सिमटी Baby John

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Box Office: साल 2024 को खत्म होने में बस 2 दिन बाकी हैं और बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में लगी हुई हैं। लेकिन उनमें से 2 फिल्मों के बीच इस वक्त जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है, जिनमें से एक रिलीज हुए को 24 दिन हो चुके हैं तो दूसरी को सिर्फ 4 दिन ही हुए हैं। जी हां, हम यहां अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ और वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ के बारे में बात कर रहे हैं।

आईए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का हाल है?

वैसे तो इस समय बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ के साथ वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ के अलावा कई फिल्में लगी हुई हैं, जिनके बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रहा है। लेकिन ज्यादातर लोगों का ध्यान दो बड़ी फिल्मों पर है जैसे की ‘बेबी जॉन’ और ‘पुष्पा 2’, ये दोनों ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को टक्कर दे रही हैं, जिनमें से ‘पुष्पा 2’ को बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन और ‘बेबी जॉन’ को 4 दिन हुए हैं।

Baby John Box Office Collection Day 1 Failed to Beat Allu Arjun Movie in Business पुष्पा-2 को टक्कर नहीं दे पाई वरुण धवन की फिल्म, तीन हफ्ते बाद भी कमाई 'बेबी जॉन'

सबसे पहले साउथ आइकन सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ की बात करते हैं। ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको बॉक्स ऑफिस पर 24 दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म कमाई के मामले में धड़ाधड़ नोट छापी जा रही है। हालांकि, फिल्म अपनी रिलीज के पहले से ही विवादों में घिरी हुई नजर आई, इस सब के बावजूद फिल्म की कमाई पर इसका कोई खास असर नहीं देखने को मिल। हैरान करने वाली बात ये है कि फिल्म ने अपने 24वें दिन भी शानदार कमाई की।

Pushpa 2 The Rule New Release Date Is Here | Times Now

‘पुष्पा 2’ पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। रिलीज के 24 दिन बाद भी इसकी कमाई में कोई खास कमी देखने को नहीं मिल रही। ‘पुष्पा 2’ ने अब तक भारत में 1141.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है और इसकी कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है। 24वें दिन फिल्म ने 12.50 करोड़ रुपए की कमाई की। पहले हफ्ते में फिल्म ने 725.8 करोड़, दूसरे हफ्ते में 264.8 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 129.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। इस फिल्म ने पूरी दुनिया में 1700 करोड़ कमाए लिए हैं।

US BO: Hollywood movies competing With Pushpa 2

अगर हम बात करें वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’ की तो इस फिल्म ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। ‘बेबी जॉन’ में वरुण धवन ने आईपीएस अधिकारी सत्य वर्मा का किरदार निभाया है। ये फिल्म 2016 में आई एटली की तमिल फिल्म ‘थेरी’ का रीमेक है, जिसमें विजय और समांथा रुथ प्रभु नजर आए थे। उस फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था। ‘बेबी जॉन’ को Kalees ने डायरेक्ट किया है और एटली ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी अहम रोल में नजर आ रहे हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई जगहों पर इसके खराब परफॉर्मेंस की वजह से इसको दूसरी फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया है।

ये 3 वजह 'बेबी जॉन' को बना सकती हैं ब्लॉकबस्टर, Varun Dhawan को मिल सकती है पहली बड़ी फिल्म – TV9 Bharatvarsh

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने चौथे दिन करीब 4.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। हालांकि, ये ऑफिशियल आंकड़े नहीं हैं। अगर इस कलेक्शन को मानें, तो फिल्म का कुल कलेक्शन अब तक 23.90 करोड़ रुपए हो चुका है। पहले दिन फिल्म ने 11.25 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया था, लेकिन इसके बाद कमाई में भारी गिरावट देखी गई। दूसरे दिन फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपए कमाए, जबकि तीसरे दिन का कलेक्शन 3.65 करोड़ रुपए रहा। इस फिल्म का बजट 180 करोड़ बताया जा रहा है।

आखिर क्यों देखनी चाहिए Varun Dhawan की Baby John और क्यों नहीं ? इन पॉइंट्स में सबकुछ हो जाएगा क्लियर

Disclaimer

All news on Encounter India are computer generated and provided by third party sources, so read and verify carefully. Encounter India will not be responsible for any issues.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest News

- Advertisement -
- Advertisement -

You cannot copy content of this page