लोगों ने रोड किया जाम , बस ड्राइवर मौके से फरार
मोगा : जिले के कस्बा बाघापुराना के मोगा रोड पर Jujhar ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस और बाइक सवार मे टक्कर होने का मामला सामने है। इस हादसे मे बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जिसके बाद लोगों ने बस को रोक कर सड़क पर जाम लगा दिया। वही मौका मिलते ही बस ड्राइवर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँच कर बस को कब्जे मे ले लिया।
इस मामले मे ASI रघुवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक नौजवान का नाम सिरमौर मोरा है और वह असाम का रहने वाला था। आज सुबह वः मजदूरी के लिए बाइक पर सवार होकर निकला तो मोगा रोड पर बस के साथ टकराने के बाद उस की मौत हो गई। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है। मृतक के परिजनों के बयानों पर बनती कार्रवाई की जाएगी।