फिरोजपुरः घरेलू कलह के मामले प्रतिदिन ही सामने आते रहते हैं, परन्तु कई बार ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि लोग एक दूसरे की जान लेने तक उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही मामला फिरोजपुर से सामने आया है, जहां पति ने घर में मामूली से विवाद को लेकर पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
जानकारी मुताबिक, फिरोजपुर के गांव हजारा सिंह वाला के सुखविंदर सिंह की शादी मनजीत कौर के साथ हुई थी, उसके दो बच्चे थे। घर पर अकसर काम को लेकर तो कभी अन्य छोटी मोटी बातों को लेकर महिला का सास-ससुर और पति के साथ झगड़ा होता रहता था। कई बार विवाद पंचायतों तक भी पहुंचा और पंचायत के जरिए मामला सुलझ लिया जाता था। इस बार भी महिला के साथ किसी बात को लेकर घर में विवाद हो गया और विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी।
हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए सुखविन्दर सिंह ने अपने ससुर को फोन किया कि उसकी बेटी मनजीत कौर के सिर पर कोई नुकीली चीज गिर गई है, जिससे उसके सिर पर काफी खून बह रहा है, लेकिन जब लड़की के परिजनों ने आकर देखा तो उसकी पट्टियां बंधी हुई थीं। परिजनों ने पट्टी खोलकर देखा कि चोट वाली जगह पर गोली का निशान था जिस पर परिवार ने युवती को अस्पताल पहुंचाया पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जिसके बाद लड़की के परिवार वालों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
थाना ममदोट के जांच अधिकारी राम प्रकाश ने बताया कि घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी है जिस पर आरोपी सास-ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है।