जालंधर: विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर थाना नई बारादरी की पुलिस ने सार इंटरप्राइजिज के मालिक संजय शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। सार इंटरप्राइजिज के मालिक पर आरोप हैं कि संजय शर्मा ने अपने क्लाइंट के बेटे को पुर्तगाल में नौकरी दिलाने का कहकर उससे 11 लाख रुपए ठगी की है। जिसमें से 2 लाख रुपए को उसने लौटा दिए लेकिन 9 लाख लौटाने के लिए पिछले तीन सालों से टालमटौल कर रहा था।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीडित प्रभजीत पुत्र मूला सिंह ने बताया कि उन्होंने मई 2021 में उसकी हुई थी ओर उन्होंने अपने बेटे हरकीरत सिंह को पुर्तगाल भेज कर पक्की नौकरी दिलाने का कुल 11 लाख रुपए मांगा था, जिसमें से अढ़ाई लाख रुपए और दस्तावेज उसे पहले दिए गए थे जिसके बाद संजय शर्मा ने सितंबर 2011 में गुरकीरत का वीजा आने का दावा किया था।
आरोप है कि दोबारा पैसे मांगने पर उन्होंने 30 अगस्त 2021 को 8.30 लाख रुपए और दे दिए लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी जब वीजा नहीं आया तो उन्हें 15 फरवरी 2024 को पैसे लौटाने का झांसा दिया लेकिन तब भी उसने 2 लाख रुपए ही लौटाए और बाकि के 9 लाख लौटाने से मुकर गया। इस संबंधी थाना नई बारादरी में आरोपी एजेंट संजय शर्मा के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है।
