गुरदासपुरः पंजाब में 4 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार बंद होने के कुछ समय शराब पकड़ने का मामला सामने आया है। देर रात डेरा बाबा नानक हलके के गांव बख्शीवाल में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरदीप सिंह रंधावा और शिरोमणि अकाली दल व पंथक संगठनों के उम्मीदवार लवप्रीत सिंह तूफान ने गांव बख्शीवाल के एक घर से अवैध शराब की 44 पेटियां बरामद कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, गांव बुख्शीवाल के पूर्व सरपंच गुरदियाल सिंह कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं।

आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवारों को सूचना मिली कि पूर्व सरपंच ने यह शराब एक गाड़ी में लाकर कुलदीप सिंह के घर पर रखी थी। वहीं मौके पर कलानौर पुलिस को बुलाकर यह शराब पुलिस के हवाले कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने गुरदियाल सिंह और कुलदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कारवाई की जा रही है। कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा और शिअद उम्मीदवार लवप्रीत सिंह तुफान ने कहा कि चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिए यह शराब रखी गई थी, जो कि लोगों में बांटी जानी थी। उन्होंने कहा कि गाड़ी से कांग्रेस पार्टी से संबंधित पोस्टर भी उन्हें मिले है।
वहां से गुरदियाल सिंह का चुनाव से संबंधित एक कार्ड भी मिला है। वहीं अभी दोनों आरोपी अभी फरार बताए जा रहे हैं। जिन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पार्टी के उम्मीदवारों ने इलेक्शन कमीशन से भी अपील की है कि आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। इस मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी गुरविंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल दोनों अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर घरों में छापेमारी की जा रही है। दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
