जालंधर, ENS: कैंट में शुरू हुई हॉकी लीग में भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमन सहित 4 खिलाड़ी खेल रहे है। इस लीग में 16 टीमें भाग ले रही है। वहीं Cos vajra के मेजर जरनल अतुल भदोरिया ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस लीग में कुल 16 टीमें खेल रही है। उन्होंने कहा कि इस लीग का मुख्य उद्देश्य स्पोर्ट्स में स्पेशल हॉकी को बढ़ावा देने का है। मेजर ने कहा कि हॉकी पंजाब का गेम है, ऐसे में हॉकी को कैंट में शुरू हो रही लीग के जरिए बढ़ावा दिया जा रहा है। मेजर ने कहा कि इसमें जालंधर से अधिकतर खिलाड़ी भारतीय हॉकी टीम में गए है।
मेजर कहा कि तो हमने सोचा कि जालंधर में हॉकी लीग शुरू करने से बेहतर ओर कोई मौका नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जालंधर और आसपास गांव व शहरों के युवाओं को हम हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन करें। इस लीग में अमृतसर, फिरोजपुर, जंडियाला, मीठापुर सहित अन्य जगहों से टीमें मैच खेलेंगी। मेजर ने कहा कि इस लीग के जरिए स्कूल और कॉलेजों से भी युवाओं को प्रोत्साहित करने का मौका मिलेगा। मेजर ने कहा कि लीग में पंजाब पुलिस की ओर से भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी खेल रहे है।
मेजर ने कहाकि हालांकि इस लीग में आर्मी की टीम को शामिल नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि खुद ही आर्मी टीम को शामिल नहीं किया गया, क्यों कि इस लीग में रेल कोच फैक्टरी सहित अन्य टीमें खेल रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर में हुए 119 आतंकी की लिस्ट सामने आई है और एक आतंकी को काबू करने को लेकर मेजर ने कहाकि वह अभी इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहते। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के मनप्रीत सहित कई हॉकी खिलाड़ी पंजाब पुलिस की ओर से खेल रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए मनप्रीत ने कहा कि आज हॉकी लीग का उद्घाटन होने जा रहा है। इस लीग मैच को लेकर खिलाड़ी काफी एक्साइड है।
मनप्रीत ने कहा कि अधिकतर खिलाड़ी पहली बार पंजाब पुलिस की ओर से खेल रहे हैं। जिसमें भारतीय टीम के कप्तान हरमन, मनदीप और शमशेर शामिल है। मनप्रीत ने कहा कि उन्हें खुशी है कि पंजाब पुलिस की ओर से खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा की उम्मीद है कि यह टूर्नामेंट उनके लिए काफी अच्छा होगा। मनप्रीत ने कहा कि इस टूर्नामेंट पर दूसरी टीमों के खिलाड़ियों का भारतीय टीम के खिलाड़ियों के साथ खेलने से हौसला बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कई लोगों का भारतीय खिलाड़ियों को देखने का एक ड्रीम होता है आज वह भी लोगों का ड्रीम पूरा हो जाएगा।
इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान हरमन, मनदीप के कई आइडल भी इस मैदान में मौजूद होंगे। मनप्रीत ने कहा कि दूसरी टीम के खिलाड़ियों को उनके साथ खेलने का एक एक्सपीरियंस भी मिलेगा। इस लीग के दौरान अन्य टीमों के खिलाड़ियों को भारतीय टीम के खिलाड़ियों के तालमेल के बारे में भी पता चलेगा। उन्होंने कहा कि इस लीग में नए खिलाड़ियों को अपना हुनर दिखाने का मौका भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को ऐसी लीग टूर्नामेंट में ही परफॉर्म करके एक बड़ा प्लेटफार्म मिलता है। हॉकी खिलाड़ियों के साथ साथ दर्शकों को हौसला अफजाई करने की अपील की है।
