गुरदासपुरः डाकखाना चौक में बीती रात एक तेज रफ्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर एक दुकान में जा घुसी और कार कई पल्टियां खाते पलट गई। जिससे पूरी कार क्षतिग्रस्त हो गई। दुकानदार का कहना है कि उनका घर दुकान के ऊपर है, वह रात को सो रहे थे कि अचानक एक धमाका हुआ।
जब बाहर जाकर देखा तो एक गाड़ी उसकी दुकान में घुसी हुई थी। जानकारी मुताबिक एक पंडित रात को विवाह कार्य संपन्न कर घर लौट रहा था। अचानक डाकखाना चौक पर गाड़ी अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। गाड़ी का मालिक धालीवाल शहर का रहने वाला है। फिलहाल दुकानदार के मुताबिक उसकी दुकान का काफी नुक्सान हुआ है।