कैथल। हरियाणा के कैथल जिले मेें एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां, रविवार देर शाम को पाई गांव के पास कार और स्कूटी की टक्कर होने से बाप-बेटी की मौत हो गई। इस हादसे में कार सवार 4 अन्य लोग हो गये। मृतकों की पहचान बलिंद्र (25) और हिमांशी (2) के रूप में हुई है। हादसे में हुए घायलों को रोहतक पीजीआई से चंडीगढ़ पीजीआई के लिए रेफर किया गया था। रास्ते में हिमांशी की मौत हो गई, जबकि उसके पिता बलिंद्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार भाई दूज पर पूजा करके अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। जिसमें कार में सवार 4 लोग घायल हो गये। बतााया जा रहा है कि ट्रैक्टर सामने आने के कारण ड्राइवर ने कार को रॉन्ग साइड पर कर लिया था। जिससे दोनों की टक्कर हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुंडरी पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं, पूंडरी थाना प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल कार सवार घायलों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले बारे आगे की जांच की जा रही है।
