Singham Again में नजर आएगी Bigg Boss 18 की ये हसीना

Singham Again में नजर आएगी Bigg Boss 18 की ये हसीना Singham Again में नजर आएगी Bigg Boss 18 की ये हसीना

मुंबई। एक तरफ सलमान खान का बहुचर्चित शो बिग बॉस सीजन 18 को लेकर चर्चा में बना हुआ है। दूसरी तरफ निर्देशक रोहित शेट्टी और एक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म सिंघम अगेन को लेकर भी सुर्खियां तेज हैं। पहले इस मूवी में सलमान के कैमियो को लेकर खूब खबरें सामने आईं और अब बिग बॉस 18 की फीमेल कंटेस्टेंट का नाम भी सिंघम अगेन को लेकर लाइमलाइट में आ गया है।

सिंघम अगेन में बिग बॉस के घर का कौन?
बीते वीकेंड का वार में बिग बॉस 18 के मंच पर सिंघम अगेन की कास्ट पहुंची। इस दौरान डायरेक्टर रोहित शेट्टी और सुपरस्टार अजय देवगन शो के होस्ट सलमान खान के साथ मस्ती मजाक करते दिखे। इसके अलावा इन दोनों ने बिग बॉस के घर के सदस्यों संग भी समय बिताया। अब टेली चक्कर की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि सिंघम अगेन में बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट सारा अरफिन खान अहम किरदार में दिखेंगी।सारा सुपरस्टार ऋतिक रोशन के अजीज दोस्त और बॉलीवुड लाइफ कोच अरफिन खान की पत्नी हैं। ये दोनों मियां-बीवी इस बार बिग बॉस में एंटर हुए हैं। अरफिन की वाइफ के तौर पर सारा का बॉलीवुड से पुराना नाता रहा है। जिसके चलते फिल्मी सितारों के साथ उनकी नजदीकियां भी खूब रही हैं। बताया ये भी जा रहा है कि सारा इससे पहले अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में भी दिखाई दी थीं। खास बात ये है कि सूर्यवंशी के डायरेक्टर भी रोहित शेट्टी थे। ऐसे में सिंघम अगेन की रिलीज से 4 दिन पहले सारा अरफिन खान को लेकर सुर्खियां तेज हो गई हैं।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *