फिरोज़पुरः पंजाब में पंचायत चुनाव भले ही खत्म हो गए हों, लेकिन इन चुनावों के साथ ही गांवों में गुटबाजी एक-दूसरे के खून की प्यासी नजर आने लगी है, जिसका एक और उदाहरण फिरोजपुर के रत्ता खेड़ा गांव में देखने को मिला है। सरपंची के चुनाव के बाद फिरोज़पुर के गांव रत्ता खेड़ा में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट की गई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये जिनको अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जानकारी के मुताबिक इस झड़प में गोलियां चलाई गई ओर गाडियों की तोड़-फोड़ भी की गई।
जानकारी के मुताबिक गांव रत्ता खेड़ा में सरपंची के विजेता चुनाव और चुनाव में हारने वाले दोनों पक्ष के बीच खूनी झड़प हो गई। सरपंची जीतने वाले पक्ष के सुखचन सिंह ने कहा कि उन्होंने गांव की सरपंची का चुनाव जीता है, जो विरोधियों को बर्दाश्त नहीं हो रहा, और हार के गुस्से में विरोधियों ने उन पर हमला कर दिया और अंधाधुंध गोलीबारी की जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सरपंची चुनावों में हारने वाले पक्ष ने बताया कि उनके विरोधी जो लोग सरपंची का चुनाव जीते हैं, वह आकर उनकी हार पर तंज कर रहै थे । जिसके बाद दोनों में कहासुनी हुई ओर यह कहासुनी खूनी झड़प में बदल गई। इस झड़प में ज़ख्मी लोगों को अस्पताल में दाखल करवाया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस की टीम द्वारा गोलियों के खोल को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू करद दी गई है। वहीं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी बात कही जा रही है, क्योंकि भले ही अब सरपंची चुनाव खत्म हो गए हों, लेकिन लोगों के मन की नाराजगी अभी भी खत्म नहीं हुई है।