जालंधर,ENS : कारोबारी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। गांव धीना में मोबाइल कारोबारी ने गत रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मुकेश (25) निवासी गांव धीना के तौर पर हुई है। मुकेश फगवाड़ा गेट में अपनी मोबाइल की दुकान चलाता था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मुकेश को अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। एएसआई मंजीत राम ने बताया की उन्हें गत रात आत्महत्या की सूचना मिली थी। जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच शुरु कर दी। जानकारी के अनुसार मुकेश के परिवार में उसकी दादी और उसकी पत्नी है। एएसआई ने कहा कि आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
