जालंधरः साइबर ठग ने बिना ओटीपी व लिंक के व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड में से पैसे ट्रांसफर कर 85 हजार की ठगी करने की खबर सामने मिली है। पीडित ने ठगी की सूचना मिलते ही तुरंत बैंक व साइबर सेल व सीपी दफ्तर में लिखित शिकायत दी है। इसकी जांच टेक्निकल सेल को सौंप दी गई है।
इस मामले की जानकारी देते हुए गांव धीना निवासी पीड़ित राहुल कुमार ने बताया कि उन्होंने पिछले साल अप्रैल में एयू स्मॉल फाइनांस बैंक से क्रेडिट कार्ट अप्लाई किया था, मई 2024 तक उन्होंने कार्ड एक्टिव नहीं किया था। तभी एयू स्मॉल फाइनांस बैंक के कस्टमर केयर से उन्हैं फोन आया ओर कहा गया कि कार्ड को एक्टिव कर लें, लेकिन इस्तेमाल न होने पर उन्होंने एक्टिव नहीं किया।
इसके बाद 6 जून को एक ओर फोन कॉल आई और कॉलर ने कहा कि वो आरबीएल बैंक के कस्टमर केयर से बोल रहा है। उसने फोन पर क्रेडिट कार्ड के बारे में पूछा, लेकिन पीड़ित अनुसार उन्होंने कुछ नहीं बताया। फिर भी कॉल के दौरान उसे खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया, लेकिन उसने खाते को चेक किया तो सबकुछ ठीक था, लेकिन जुलाई के महीने उसे बैंक से फोन आया कि आपका 85 हजार का बिल पेंडिंग पड़ा है, तब उन्हैं अपने साथ हुई ठगी का पता चला।
