अमृतसर : बढ़ती लूट की घटनाओं को रोकने के लिए अमृतसर पुलिस अब चुस्त नजर आ रही है और पिछले महीने अमृतसर के काठू नंगल थाने के अंतर्गत गोपालपुरा गांव में एक बैंक में डकैती का मामला सामने आया था। पुलिस ने इस मामले में 7 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस संबंध में आज अमृतसर के एसएसपी चरणजीत सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने पिछले दिनों मजीठा जिले के गोपालपुरा गांव में पांच लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक में लूट की अंजाम दिया था। जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।
एसएसपी ने बताया कि थाना कथूनंगल पुलिस को एचडीएफसी बैंक ब्रांच मझविंड के मैनेजर हरमिंदर सिंह ने सूचना दी थी कि कुछ अज्ञात लोगों ने पिस्तौल के बल पर एचडीएफसी बैंक शाखा मझविंड में डकैती की घटना को अंजाम दिया है और लुटेरे 25,70,580/- रूपये लेकर फरार हो गए है।
जिसमें पुलिस ने जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो लुटेरों की तस्वीरें कैमरे में नजर आ गई। थाना कत्थूनंगल पुलिस और सीआईए अमृतसर ग्रामीण की अलग-अलग टीमों द्वारा लगभग 10 दिनों में 200 किलोमीटर से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच कर आरोपियों की पहचान की गई। आरोपियों की पहचान बलदेव सिंह उर्फ हरमन, करणबीर सिंह कन्नू निवासी तरनतारन, सतनाम सिंह पुत्र सुच्चा सिंह और कश्मीर सिंह उर्फ शीरू निवासी तरनतारन के तौर पर हुई है। पुलिस ने 32 बोर की पिस्टल सहित 3 खोल बरामद किए है। इस दौरान कश्मीर सिंह उर्फ शीरु ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाई। जिसके बाद पुलिस पार्टी ने भी जबावी कार्रवाही में गोलियां चलाई। फायरिंग के दौरान कश्मीर सिंह को दाहिने पैर में गोली लगी। घायल कश्मीर सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कश्मीर सिंह उर्फ शिरू एक बेहद खतरनाक एवं आपराधिक है। जिसने पूछताछ में बताया कि वह कई लोगों से रंगदारी वसूल चुका है। इसके अलावा उन्होंने आगे खुलासा किया कि वह कपूरथला जिले में भी कई मामलों में वांछित है जिसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा कश्मीर सिंह उर्फ शिरू को शरण देने वाले परमजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र भगवंत सिंह निवासी हंसावाला गोइंदवाल साहिब को भी गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान कश्मीर सिंह उर्फ शिरू, परमजीत सिंह उर्फ सोनू पुत्र भगवंत सिंह और सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी ग्रामीण ने बताया कि इसे माननीय न्यायालय में पेश कर इसका रिमांड हासिल किया जाएगा। वहीं रिमांड के दौरान और भी खुलासे होने की संभावना है। उसके अन्य साथियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
