ऊना/सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना के बीसीए सभागार में शुक्रवार को विगत दिनों गठित की गई महाविद्यालय केन्द्रीय छात्र संघ की कार्यकारिणी के सदस्यों को औपचारिक रूप से शपथ दिलवाई गई।
समारोह के मुख्यातिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश राफ्टिंग संघ के चेयरमैन एवं ऊना सदर के निवर्तमान विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने शिरकत की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीता शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया।
महाविद्यालय केंद्रीय छात्र संघ की समिति के समन्वयक डॉ. संजय वर्मा ने छात्रसंघ के अभिप्राय और महत्व को स्पष्ट किया। इसके पश्चात मनोनीत छात्रसंघ कार्यकारिणी के समस्त सदस्यों ने संस्था के शैक्षणिक, संगठनात्मक तथा अन्य प्रकार की कार्यविधियों को सुचारू रूप से चलाने हेतु महाविद्यालय प्रशासन को यथासंभव योगदान देने की शपथ ली।
मुख्यातिथि रायजादा ने नवनिर्वाचित सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि आपका मनोनयन केवल एक सम्मान नहीं है, बल्कि यह आप पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी डालता है। महाविद्यालय के छात्रसंघ के सदस्य होने के नाते, आपको न केवल अपने साथियों के हितों का प्रतिनिधित्व करना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि कॉलेज का शैक्षणिक और सांस्कृतिक वातावरण और भी समृद्ध बने।
आपके नेतृत्व में छात्रों की अपेक्षाएँ और विश्वास निहित हैं। छात्रसंघ का हिस्सा बनना इस बात का संकेत है कि आपमें नेतृत्व की योग्यता है और महाविद्यालय प्रशासन ने आप पर भरोसा जताया है। अब यह आपकी जिम्मेदारी है कि आप अपने कार्यों से इस विश्वास को और भी सशक्त बनाएं।
आज आप शपथ ग्रहण कर रहे हैं, यह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह आपकी जिम्मेदारी का प्रारंभ है। यह शपथ आपको याद दिलाती रहेगी कि आप महाविद्यालय के उन तमाम छात्रों के लिए काम कर रहे हैं जो आपसे उम्मीद लगाए हुए हैं।
उन्होंने मनोनीत पदाधिकारियों को अनुशासन, आदर्श आचरण, मौलिक विचार, सृजनात्मकता, स्वस्थ सोच अपनाते हुए संस्थान की भलाई हेतु अपने सुझाव देते रहने को प्रोत्साहित किया जिससे वे सभी व्यक्तिगत और अन्य छात्र समुदाय के लिए अनुकरणीय आदर्श बन सके।
अंत में, मैं आपसे यही कहना चाहूँगा कि नेतृत्व कोई आसान काम नहीं है, परन्तु यह अवसर आपको खुद को साबित करने का और महाविद्यालय के इतिहास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का मौका देता है। आप सभी इस भूमिका में शानदार कार्य करेंगे, इस विश्वास के साथ मैं आपको फिर से बधाई देता हूँ।
इस अवसर पर स्नातकोत्तर तृतीय सत्र एम.काम. की सुश्री पूजा धीमान ने अध्यक्ष, बीएससी तृतीय वर्ष की खुशवीर कौर ने उपाध्यक्ष, बीकाम द्वितीय वर्ष की सुश्री इशिता ने सचिव, बीए प्रथम वर्ष की पलक ने संयुंक्त सचिव पद की शपथ लिया। इनके साथ ही विभिन्न गतिविधियों से मनोनीत कुल 42 सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया।
शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर महाविद्यालय के विभिन्न विभागों के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।महाविद्यालय के उप-प्राचार्य प्रोफेसर पुनित प्रेम ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय पीटीए प्रधान तिलक राज, महाविद्यालय पूर्व-छात्र संगठन के प्रधान वरुण पुरी, छात्रसंघ परामर्श समिति के सदस्यों सहित समस्त शिक्षक, गैर-शिक्षक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ रंजू भनोटा और अमरजीत मान ने किया।
