दीनानगर : सीमावर्ती क्षेत्र के बमियाल सेक्टर के अधीन आते गांव छन्नी में हादसा होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा आज सुबह एक परिवार जो चुनाव ड्यूटी से संबंध में बमियाल से घर लौट रहा था। इसी दौरान उनकी कार का अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण एक सफेदे के पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। कार में ब्यास देव और उनकी बहू अंजना कुमारी और उसका 2 साल का बच्चा सवार था। हादसे के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उन्हें अपने निजी वाहनों से घायलों को इलाज के लिए पठानकोट अस्पताल ले गए।
जानकारी के अनुसार ब्यास देव बहू अंजना और बेटे सहित अपने परिवार के सदस्य गुरजीत कुमार को चुनाव ड्यूटी के संबंध में बमियाल छोड़ कर आ रहे थे। अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया और कार की टक्कर एक सफेदे के पेड़ से हो गई। इस मौके पर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
