ग्वालियरः भारत-बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को होने जा रहे मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। वहीं ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच को लेकर हिंदू महासभा का विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते शनिवार को ग्वालियर पहुंची हिमस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की परपोती राज्यश्री चौधरी ने साफ शब्दों में कहा है कि इस मैच का विरोध होना चाहिए।
इस मामले को लेकर राज्यश्री चौधरी ने बताया कि इसके साथ ही मैच के विरोध को लेकर ग्वालियर के लश्कर सर्किल के एसडीम ने हिंदू महासभा के 22 सदस्यों को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस धारा 130 के तहत दिया गया है। जिसमें कहा गया है आप लोगों की अवांछनीय गतिविधियों की वजह से जनशांति विक्षुब्ध हो सकती है। इसलिए क्यों ना 12 माह की अवाधि तक आपको शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए 20 हजार रुपए की मुचलका राशि जमानत बतौर जमा की जाएं।
राज्यश्री चौधरी ने कहा कि जो लोग मैच का टिकट खरीद रहे हैं वो हत्यारों को मदद कर रहे हैं, खाना खिला रहे हैं। हिंदू महासभा ने दो अक्टूबर को काला दिवस मनाने की घोषणा की है। उस दिन कार्यकर्ता हिंदू महासभा के कार्यालय दौलतगंज से मैच का विरोध जताते हुए रैली के रूप में शंकरपुर स्थित स्वर्गीय श्रीमंत मधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम तक जाएंगे और काले झंडे दिखाकर अपना विरोध करेंगे।
वहीं राज्यश्री चौधरी ने बात करते हुए ने कहा कि हिंदू नारियों पर अत्याचार हो रहा है, फोर्स कन्वेंशन हो रहा है। जो बांग्लादेश हम लोगों का खून हम लोगों का टैक्स के पैसों से आजादी लिया है। अभी बांग्लादेश में हिंदू समाज के ऊपर अत्याचार करके यहां मैच खेलने के लिए आ रहा है और हिंदू अपने पैसों से टिकट खरीदेगा ताली मरेगा मजा करेगा। उन्हीं पैसों से वह वहां जाकर फिर अपने देश में हिंदुओं को मारेगा, जो लोग मैच के टिकट खरीद रहे हैं वह लोग समझे कि वो हिंदुओं की हत्या करने वालों को खाना दे रहे हैं।
हिमस की राष्ट्रीय अध्यक्ष राज्यश्री चौधरी ने कहा कि हम लोग मीडिया के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयत्न करेंगे। यदि आम लोग 100 परसेंट तक इस विरोध का समर्थन करते हैं तो हम लोग सरकार को भी चेतावनी देंगे। उसके बाद भी हम देखेंगे की यह मामला आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है। हिन्दू समाज का कोई सुनने वाला नहीं है, तो हम लोग विरोध करेंगे प्रतिशोध करेंगे। हम 2 अक्टूबर को काला दिवस के रूप में मनाएंगे और काला झंडा लेकर रैली निकालेंगे।
हिंदू महासभा ने 6 अक्टूबर को लश्कर बंद का आह्वान किया है। इस दिन लश्कर क्षेत्र के सभी बाजार सुबह 9 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक सम्पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। इससे पहले भी अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के लोगों ने इस मैच का विरोध करते हुए 14 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र लिखकर मैच रद्द करने की मांग की थी, लेकिन बीसीसीआई और एमपीसीए द्वारा मैच द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसे लेकर हिंदू संगठन आक्रोशित हैं। वहीं दो दिन में मैच के टिकिट की बिक्री को लेकर हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने मैच के सभी टिकिट खरीदने वालों को राष्ट्रद्रोही बताया था।
बता दें कि भारत-बांग्लादेश मैच के विरोध में 5 अक्टूबर को पूरे देश से हिंदू संगठनों को आमंत्रित कर ग्वालियर में महासम्मेलन रखा है। मैच से एक दिन पहले इस महासम्मेलन पर पुलिस की नजर है। हिंदू महासभा का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार के बाद यहां बांग्लादेश को मैच नहीं खेलने देंगे।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने बताया कि ग्वालियर में बांग्लादेश की टीम आने की पूर्व संध्या पर हिंदू महासभा द्वारा 2 अक्टूबर को काला दिवस मनाने की घोषणा की है। उस दिन हिंदू महासभा के कार्यकर्ता हिंदू महासभा के कार्यालय से रैली के रूप में शहर की सड़कों से होते हुए शंकरपुर स्थित स्टेडियम पहुंचेंगे। स्टेडियम के बाहर अपना विरोध प्रदर्शन कर काले झांडो के साथ विरोध प्रकट करेंगे। हिंदू महासभा ने जो भी कहा है वह हमेशा पूरा किया है। साथ ही 6 अक्टूबर को हिंदू महासभा के आह्वान पर सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक लश्कर क्षेत्र बंद रहेगा।