नई दिल्लीः इंडिगो की फ्लाइट में हंगामा होने का मामला सामने आया है। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। दरअसल, केबिन में सामान रखने को लेकर 2 पैसेंजर्स में विवाद हो गया। वायरल वीडियो में दोनों पैसेंजर्स को अन्य लोगों के सामने एक-दूसरे पर चीखते-चिल्लाते और धमकाते हुए देखा जा सकता है। काफी देर तक चली मशक्कत के बाद केबिन क्रू और दूसरे पैसेंजर्स ने मामले तो शांत कराया।
इन सबके बावजूद भी लड़ाई रुकी नहीं और दोनों एक दूसरे को धमकी देने लगे। वायरल हो रहे वीडियो में आप झगड़े में शामिल एक पैसेंजर को यह कहते हुए सुन सकते हैं, मेरे से बदतमीजी से कैसे बात कर रहा है। सॉरी बोलकर एहसान कर रहा है क्या। इस दूसरा शख्स धमकी भरे लहजे में कहता है, दिल्ली नहीं पहुंच पाएंगा। साथ-साथ में फ्लाइट के क्रू मेंबर्स को भी उसने धमकाते हुए कहा कि कोई भी दिल्ली नहीं जा पाएगा, मैं इस फ्लाइट को उड़ने ही नहीं दूंगा। ऐसे ही फ्लाइट में हंगामा काफी देर तक चलता रहा।