नई दिल्लीः दिल्ली में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल ने दिल्ली यातायात पुलिस को मौजूदा ट्रैफिक सेंटिनल मोबाइल ऐप को नए नाम “ट्रैफिक प्रहरी” के तहत फिरसे लॉन्च करने का निर्देश दिया है। यह फैसला ट्रैफिक मैनेजमेंट में जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए दिया है। यह मोबाइल ऐप नागरिकों के लिए यातायात और पार्किंग उल्लंघनों की रिपोर्ट करने के लिए बनाया गया है।
इस ऐप के ज़रिए नागरिक ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट कर सकेंगे और इसके बदले उन्हें इनाम के तौर 50,000 रुपये तक की धनराशि देने के प्रावधान किया गया है। इस ऐप को फिर से लॉन्च कर पहले की तरह वार्षिक नहीं बल्कि अब मासिक पुरस्कार दिया जाएगा। यानी अब हर महीने टॉप 4 सबसे बेहतर परफॉर्मेंस वाले रिपोर्टकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।