ऊना/सुशील पंडित: शिव सेना हिमाचल प्रदेश ने जिला ऊना पेड़ लगाओ प्रदूषण भगाओ कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए आज प्रदेश प्रवक्ता जय दता ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खड्ड में लगभग 6० पोधै विद्यालय प्रमुख राकेश चंद्र शर्मा को दिए ।इस अवसर पर दता ने कहा कि आज पर्यावरण एक वड़ी समस्या है पेड़ लगाने से इस समस्या से छुटकारा पाने में सहायता मिलेगी ओर साथ ही प्राक्रतिक आपदाओं में भी कमी आएगी ।
इस अवसर विद्यालय के अध्यापक रशपाल चंद संतोष कुमारी, अनीता,सिमर एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे । इस अवसर पर केंद्र प्रमुख राकेश चंद्र ने कहा कि वह इन पौधों की अपने परिवार के सदस्यों की तरह देखभाल करेंगे।