ब्लॉक स्तर पर कर्मचारी वर्ग की मांगों पर चर्चा
जल्द होगी ऊना में जेसीसी की मीटिंग : रजनीश शर्मा
ऊना/ सुशील पंडित: अराजपत्रित कर्मचारी संघ ब्लॉक हरोली की बैठक बुधवार को अध्यक्ष हरजिंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ब्लॉक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने भी बैठक में शिरकत की । बैठक में ब्लॉक की ओर से जिला स्तर की मांगे भेजने बारे विस्तार से चर्चा की गई ।
अध्यक्ष हरजिंद्र सिंह ने कहा कि सरकार कर्मचारी हित में निर्णय ले रही है ।प्रदेश में आई आपदा के बीच कर्मचारी वर्ग सरकार के साथ है । उन्होने तमाम विभागों के कर्मचारियों की मांगों को सुना। आवश्यक मांगों को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया । जिसे हल करवाने के लिय मांगों को जिला अराजपत्रित कर्मचारी संघ को भेजा जाएगा। एनजीओ जिला अध्यक्ष रजनीश शर्मा ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों की हर जायज मांगों को सुना है। सरकार ने ओपीएस जैसे मसलों को हल करके कर्मचारियों के हित में फैसला लिया है।
उन्होने संघ के सभी ब्लाक अध्यक्षों से जल्द अपनी अपनी मांगों को जिला स्तर पर सौंपने को कहा है। ताकि जल्द ही जेसीसी की मीटिंग बुलाई जा सके । बैठक में जेजों हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया गया है । और उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई गई । बैठक में संघ प्रतिनिधि प्रेम जसवाल, राजीव पाठक, मुकेश, राजकुमार, विनय ,अजय , बेअंत सिंह आदि ने भाग लिया।