जालंधर, ENS: साइबर ठगों द्वारा ठगी मारने के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। आए दिन नए-नए तरीके अपनाकर साइबर ठग लोगों को निशाना बना रहे है। वहीं ताजा मामला काजी मंडी से सामने आया है, जहां व्यक्ति को उसका रिश्तेदार बनाकर साइबर ठग ने 2.50 लाख ठग लिए। ठगी का व्यक्ति को काफी देर बाद पता चला। पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना रामामंडी पुलिस को दे दी है।
शिकायत में पीड़ित ने बताया कि साइबर ठग ने पहले अकाउंट में पैसे भेजने का फर्जी मैसेज भेजा और बाद में उन पैसों में कुछ पैसे दोस्त के दूसरे नंबर पर भेजने को कहा। अकाउंट में पैसे नहीं आए तो ठग ने कहा कि 72 घंटे के अंदर पैसे आ जाएगे और व्यक्ति को बातों में लेकर घर की रजिस्ट्री गिरवी रखवा ढाई लाख रुपये अपने खाते में डलवा लिए। तीन के दिनों के बाद अकाउंट में पैसे नहीं आए तो व्यकित को बैक जाने पर पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित अमर सिंह ने बताया कि 6 महीने पहले साइबर ठगों की तरफ से काल आई और काल करने वाले व्यक्ति ने अपने आपको उसका रिश्तेदार बताकर कहा कि वह उसके अकाउंट में 5 लाख रुपये डाल रहा है । उसने सीधा दोस्त के खाते में पैसे डालने को कहा तो साइबर ठग ने जवाब देते हुए कहा अगर वह सीधा पैसों उसके अकाउंट में डाल देगा तो पैसों उसे वापस नहीं मिलेंगे। कुछ समय के बाद ठग ने अकाउंट में 2.50 लाख रुपये जमा होने का फर्जी मैसेज भेज दिया और कहा कि उसका दोस्त खुद कॉल उससे बात कर लेगा। पीड़ित ने बताया कि मैसेज आने के कुछ समय के बाद दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले कहा कि उसकी मां अस्पताल में दाखिल है और विदेश में रहते दोस्त ने पैसे लेने के लिए आपका नंबर दिया है।
उसने खाते में पैसों कोे चेक किया तो पैसे नहीं आए थे, जिसके बाद उसने साइबर ठग से बात की तो उसने कहा कि पैसे फंस गए है और 72 घंटे के अंदर उसके अकाउंट में आ जाएगे। ठग ने उसे बातों में लेकर कहा कि अगर पैसे अस्पताल में जमा नहीं करवाए तो उसकी मां नहीं बचेगी। ठग ने बातों में लेकर पीड़ित को कहा वह अपनी जमीन रखकर पैसे डाल दे क्योंकि 72 घंटे के बाद पैसे उसके अकाउंट में आ जाएंगे तो पीड़ित ने बातों में आकर जमीन को गिरवी रखकर पैसे उसके अकाउंट में डाल दिए। तीन दिनों के बाद उसके खाते में पैसे नहीं आए तो वह बैक में गया, जहां उसे पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है।