बटालाः कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद निर्मम हत्या की घटना पर देश भर में रोष पाया जा रहा है। इसी के विरोध में बटाला में मेरी मां समाज सेवी संस्था के बैनर तले युवा समाजसेवियों ने कैंडल मार्च निकाला और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
सामाजिक कार्यकर्ता युवाओं ने कहा कि एमडी की पढ़ाई कर रही एक ट्रेनिंग डॉक्टर के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर बेरहमी से हत्या कर दी गई, न केवल हत्या की गई बल्कि बाद में सबूतों को नष्ट कर दिया गया और गवाहों को धमकाया गया। जिससे स्पष्ट है कि आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। वहीं दूसरी ओर जो डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए हर वक्त काम करते हैं और 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं, ऐसे पेशेवरों के साथ ऐसा घिनौना व्यवहार बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, जिसकी गहन जांच होनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।
