गुरदासपुर : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गुरदासपुर के हनुमान चौक पर सभी संगठन एक मंच पर इकट्ठा हुए और गुरदासपुर शहर से लेकर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला। इस दौरान कुछ लोगों ने पैदल और कुछ लोगों ने मोटरसाइकिलों से बांग्लादेश सरकार के खिलाफ शोक जताया और फिर डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर विशेष सारंगल को एक मांग पत्र सौंपकर बांग्लादेश सरकार से हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने की मांग की।
इस मौके पर विभिन्न हिंदू नेताओं और विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने जोर-शोर से आवाज उठाई और कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, जिसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर हिंदुओं को निशाना नहीं बनने दिया जाएगा। जिसके चलते आज विभिन्न हिंदू संगठनों और विभिन्न दलों के नेता एक मंच पर एकत्र हुए हैं और डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर को एक मांग पत्र सौंपकर, बांग्लादेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाना और उन पर अत्याचार करना बंद नहीं किया तो देश की सरकारे इस पर सख्त रुख अपनाए।