होशियारपुर: आज पूरे देश में आजादी की 78वीं सालगिरह का जश्न मनाकर शहीदों की कुर्बानियों को याद किया जा रहा है। इस दिन पूरे देश में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक रहती है। मगर पंजाब के होशियारपुर शहर में प्रशासन की लापरवाही के कारण चब्बेवाल इलाके में शराब का ठेका खोल कर ग्राहकों को शराब बेची जा रही है।
इस संबंधी एनकाऊंटर न्यूज के पास एक वीडियो पहुंची है। जिसमें पिंटू चिकन कोरनर तथा M/S Anju Mahajan के शराब के ठेके पर ग्राहक शराब लेने के लिए खड़े थे। जिन्हे शराब बेची जा रही थी। इस सबंधी शराब खरीदने पहुंचने लोगों ने कहा कि यहां तो सुबह से ही शराब बिक रही है। जब उन्हे पूछा गया कि आज देश की आजादी दिवस के कारण शराब की बिक्री पर रोक है। आज कैसे शराब बिक रही है तो उन्होने कहा कि इस बारे हमें कुछ नहीं पता।
जिसके बाद ठेके का करिंदा शराब की पेटी और pay tm की मशीन ठेके के बाहर पड़े काउंटर पर छोड़ कर भाग गया जिसमे । सुचना मिलते ही एक्साइज इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचा , लेकिन कार्रवाई करने की बजाय हदबंदी को लेकर उलझता हुआ दिखाई दिया।
ऐसे में साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि आजादी दिवस पर होशियारपुर जिले का प्रशासन कितनी सतर्कता से अपनी ड्यूटी कर रहा है। इस सबंधी एक्साईज विभाग के अधिकारी से बात की गई, तो उन्होने कहा कि अगर कोई पाबंदी के बावजूद शराब बेचता पाया जाता है उसके खिलाफ कानूनी कारवाई आवश्य की जाएगी।