जालंधर, ENS: मॉडल टाऊन स्थित नीयो फिटनैस जिम के बाहर हुए युवक के साथ मारपीट मामले की एक ओर वीडियो बीत दिन सामने आई थी। जिसमें उक्त हमलावारों ने युवक के साथ रेस्टोरेंट में भी मारपीट की। बताया जा रहा है युवकों द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ ड्रीम्स रेस्टोरेंट के अंदर युवक के साथ मारपीट की थी। जिसकी एक सीसीटीवी सामने आई है, जिसमें युवक को चप्पलों से पीटा गया था और उस पर कुर्सियां भी मारी गई थी। इसके बाद युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी भी दी। वहीं इस मामले में कौस्तव चोपड़ा के पिता के बयानों पर पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें उक्त युवकों में से कुछ युवक नेताओं के करीबी बताए जा रहे है। पुलिस ने दक्ष खन्ना, भविशिया मरवाहा, अंगद चड्ढा, तानिष कश्यप, रोहनिश, वंश बत्रा, परनय अरोड़ा सहित कबीर त्रेहन पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि इन युवकों के साथ कुछ अन्य युवकों ने भी कौस्तव पर हमला किया था। पीड़ित के पिता का कहना है कि घटना के दिन उनका बेटा डर और बेहोशी के कारण कुछ बोल नहीं सका था। लेकिन बीते दिन पिता और बेटे ने पुलिस को बयान दर्ज करवा दिए। बताया जा रहा हैकि इस मामले में पुलिस ने किडनैपिंग की धारा भी लगाई है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि अब दूसरे पक्ष के लोग नेताओं के जरिए राजीनामे का दवाब बना रहे है। उनका आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग बीते दिन एसएचओ परमिंदर थिंद पर राजीनामे को लेकर दवाब बनाते रहे। जबकि इस मामले में एसएचओ का कहना है कि मामला आला अधिकारियों के ध्यान में है, कानून के मुताबिक जो भी दोषी पाया गया, उनके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।