गुरदासपुर : गत की शाम को गुरुद्वारा साहिब के दो कमरों में आग लगने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कमरों को आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना गांव बथवाला गुरुद्वारा साहिब की है। जहां पर लंगर लगाने के लिए सामग्री और बिस्तर रखे हैं।
शाम करीब चार बजे अचानक से कमरों में धुंआ निकलता देखकर गुरुद्वारा प्रबंधक और माथा टेकने के लिए आई संगत में अफराृ-तफरी मच गई। आग ने कमरों को अपनी चपेट में लिया हुआ था। हालांकि संगत ने अपने स्तर पर आग पर काबू पाने को कोशिश की, मगर विफल रहे। फायर ब्रिगेड की पहुंची दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी कि गुरुद्वारा साहिब में स्थित कमरों में आग लगी हुई है। इसके बाद वह फायर ब्रिगेड के साथ मौके पर पहुंचे। आग इतनी ज्यादा थी कि दूसरी गाड़ी को भी बुलाना पड़ा।
