गुरदासपुर : श्री हरगोबिंदपुर पुल के पास सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान निशान सिंह पुत्र प्यारा सिंह निवासी तरपई जिला अमृतसर के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स और थाना तिब्बड़ पुलिस ने मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सड़क सुरक्षा फोर्स के प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि श्रीहरगोबिंदपुर पुल के पास सड़क हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गई थी।
जिसकी सूचना थाना तिब्बड़ पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
