गुरदासपुरः जिला गुरदासपुर अवैध शराब की बिक्री के लिए बदनाम रहा है। पुलिस की सख्ती के बावजूद तस्करी का काम चल रहा है। अब अवैध शराब बेचने वाले पुलिस से बचने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे है। दरअसल, इस कारोबार में महिलाओं को भी शामिल किया जा रहा है। जहां पहले महिलाएं सिर्फ घर पर ही शराब बेचने का काम करती थीं, वहीं अब वे शराब की तस्करी भी करने लगी हैं।
धारीवाल थाने की पुलिस को खुंडा पुल के नीचे ऐसी ही एक एक्टिवा पर सवार एक महिला जाती हुई दिखी। दरअसल महिला ने पुलिस को देखकर मुड़ने लगी, तभी पुलिस को शक हुआ तो तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया गया और जब तलाशी ली गई तो उसकी स्कूटी से 80 बोतल अवैध शराब की बरामद हुई। महिला की पहचान राज कौर पत्नी मृतक जसपाल सिंह मोजपुर गांव के रूप में हुई है।
धारीवाल पुलिस स्टेशन की एसएचओ बलजीत कौर ने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में पता चला है कि महिला मोजपुर से आकर धारीवाल इलाकों में शराब की तस्करी करती है। महिला के कब्जे से अवैध शराब की बोतलें बरामद की गई है।
