जालंधर, ENS: अमन नगर में स्थित फैक्ट्री में पुलिस ने रेड की। मिली जानकारी के अनुसार उक्त फैक्ट्री में फॉर्च्यून ऑयल का लेबल लगाकर नकली तेल बेचा जा रहा था। जिसकी कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर रेड की। मौके पर पुलिस को फॉर्च्यून कंपनी के नाम के स्टीकर व अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक अनिल कुमार निवासी अमन नगर को हिरासत में ले लिया।
कंपनी के सीनियर अधिकारी रमेश दत्त ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अमन नगर में हरी सन एग्रो नाम की फैक्ट्री उनके ब्रांड फार्च्यून के नाम पर नकली तेल बेच रहे हैं। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी तो उन्होंने एडीसीपी सिटी-1 को आदेश दिए। जब छापा मारा तो फैक्ट्री में हजारों लीटर तेल के टीन थे, जिन पर फॉर्च्यून कंपनी के स्टीकर लगे हुए थे।
इसके अलावा जब फैक्ट्री में सर्च की गई तो वहां से लाखों की संख्या में स्टीकर भी बरामद हुए। सभी सामान और स्टीकर पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। थाना-8 के एसएचओ गुरमुख सिंह देओल ने बताया कि उन्होंने कंपनी के अधिकारियों की शिकायत पर छापेमारी की थी। मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर काफी सामान भी रिकवर किया गया है।