नई दिल्ली : पति और मां ने स्कूटी चलाने से रोका तो विवाहिता ने अपने 4 महीने के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। मृतका की पहचान प्रियंका चौरसिया (24) पत्नी करण निवासी धोलाभाटा की जगदंबा कॉलोनी के तौर पर हुई है। 4 महीने के मासूम की पहचान हरयांश के तौर पर हुई है।

मामला अजमेर के अलवर गेट थाना इलाके का है। थाना प्रभारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि मदार रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर देर रात करीब 12 बजे जीआरपी थाने से एक महिला और मासूम बच्चे का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव के पास ही एक बैग और मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल से परिजनों से संपर्क किया।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि प्रियंका का गत शाम को अपनी मां और पति करण से स्कूटी चलाने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था। पति करण और मां ने बारिश के कारण उसे स्कूटी चलाने से मना किया था। जिससे नाराज प्रियंका अपने बेटे को लेकर घर से निकल गई और ट्रेन के आगे कूद गई।
थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों के शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। परिजनों के मॉर्च्युरी में पहुंचने पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।