फाजिल्का : तेज रफ्तार कार का नहर में डूबने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार कार नहर में गिर गई। हादसा जलालाबाद में मुक्तसर रोड पर हिसानवाला गांव के पास हुआ है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार सवार 2 लोगों को चोटें आई है।

जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात यहां से दो कारें तेज रफ्तार से आ रही थीl जिसके बाद यह कार मुक्तसर रोड ड्रीमविला पैलेस से हिसानवाला गांव को जाती लिंक रोड पर चली गई। जहां पर एक कार का संतुलन बिगड़ गया। हादसे का शिकार होकर नहर में गिर गई।
हादसे में कार का काफी नुकसान हो गया हैl गाड़ी में दो लोग सवार थे l जिन्हें चोटें आई है। मौके पर उनके दूसरे साथी उन्हें दूसरी कार से ले गए l घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।