खंडवाः गुरु पूर्णिमा उत्सव मनाने को लेकर सियासत गरमा गई है। दरअसल, मध्य प्रदेश की मोहन यादव की सरकार ने गुरु पूर्णिमा को लेकर आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अब स्कूलों में गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी। इसी के साथ गुरु पूर्णिमा के मौके पर 2 दिन तक स्कूलों में अलग-अलग कार्यक्रम किए जाएंगे। वहीं सरकार के इस फैसले पर कांग्रेस अपत्ति जताई है।
इस फैसले को लेकर कांग्रेस का कहना है कि यह आदेश एक धर्म विशेष के लिए हैं। उन्होंने कहा कि इस आदेश के बाद दूसरे धर्म के बच्चे भी अपनी परंपराओं को स्कूल में लागू करने की मांग कर सकते हैं। दरअसल, सरकार द्वारा जारी आदेेशों के मुताबिक 20 जुलाई को स्कूल कॉलेज में प्रार्थना सभा गुरु शिष्य संस्कृति पर प्रकाश और निबंध लेखन का आयोजन होगा।
जबकि दूसरे दिन 21 जुलाई को सरस्वती वंदना गुरु वंदना गुरुजनों और शिक्षकों का सम्मान के साथ गुरु शिष्य परंपरा पर संभाषण भी होगा। बताया जा रहा हैकि इस कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में भी बताया गया है। जिसमें स्कूलों के अलावा राज्य के कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में भी पहली बार गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि इस प्रोग्राम में आमजन और साधु-संत शामिल होंगे।