सोने के गहने और नकदी ले हुए फरार
गुरदासपुर : जिले के थाना दीनानगर के अधीन आते रणजीत बाग में गत रात चोरों ने रिटायर्ड फौजी के घर को निशाना बनाते हुए सोने के गहने और नकदी चुरा ली। इस संबंधी पीड़ित परिवार ने पुलिस को चोरी संबंधी शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
रिटायर्ड फौजी सवरणजीत सिंह निवासी रणजीत बाग ने बताया कि रोजाना की तरह घर के दरवाजे बंद करके गत रात घर के आंगन में सोए हुए थे। रात करीब पौने 3 बजे उठे तो देखा कि अंदर वाला कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। जबकि अंदर की लाइट जल रही थी और पंखे चल रहे थे। जब वह अंदर गए तो देखा कि सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था। इसके बाद उसने अपनी पत्नी को उठाया।
टूटी हुई अलमारियों को चेक किया गया तो उसमें से 4 लाख रुपए नकदी और 6 तोले सोने के गहने चोरी थे। चोर पिछली खिड़कियों को तोड़कर घर में घुसे। सुबह के समय पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी दीनानगर सुखविंदर पाल सिंह ने कहा कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी साधनों की मदद से चोरों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।