गुरदासपुर : नशा तस्करों के खिलाप कारवाई करते हुए पुलिस ने अफीम सहित तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर हरीश कुमार ने बताया कि आरोपी से 1.547 किलो ग्राम अफीम और 25 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। आरोपी की पहचान मदन गुज्जर पुत्र फेरु गुज्जर निवासी ग्राम सहारा थाना पारसोली जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान के रूप में हुई है।
वहीं, एसपी डी बलविंदर सिंह रंधावा ने बताया कि सीआईए के प्रभारी कपिल कौशल और खाना सदर के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बाबरी बाईपास पर नाके के दौरान संदेह के आधार पर उक्त आरोपी को काबू किया है। जिसकी तलाशी लेने पर 1.547 किलो ग्राम अफीम और 25 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सदर थाने में एनडीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी मदन गुज्जर ने बताया कि वह अफीम राजस्थान से लाकर गुरदासपुर में सप्लाई करने वाला था। जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।