जालंधर, ENS: वेस्ट सीट पर विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सुबह से मतदान हो रहा है। इस सीट पर 1,71, 963 मतदाता हैं। इन्हीं लोगों के हाथों में उम्मीदवारों की किस्मत है। वहीं दोपहर एक बजे से 34.4 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। अभी तक किसी भी प्रकार की घटना की कोई सूचना सामने नहीं आई है। सुबह से शातिंमय ढंग से प्रशासन द्वारा वोटिंग करवाई जा रही है। बता दें कि मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा।
हालांकि भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस प्रधान ने बाहरी कार्यकर्ताओं के बूथ पर बैठने के आरोप लगाए है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजा वड़िंग ने जालंधर पश्चिम कमिश्नर से मुलाकात कर शांतिपूर्वक मतदान करने की अपील की। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है। जिसमें BJP से पूर्व विधायक शीतल अंगुराल, AAP से पूर्व BJP मंत्री के बेटे मोहिंदर भगत और कांग्रेस से पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरिंदर कौर चुनाव लड़ रही हैं।