लुधियानाः पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित रविवार को लुधियाना पहुंचे हैं। वह शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संदीप थापर गोरा पर 3 दिन पहले हुए कातिलाना हमले को लेकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल के आगमन को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी है। घटना के समय संदीप थापर के साथ स्कूटी के पीछे बैठा सुरक्षाकर्मी साइड में सड़क किनारे खड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस पर भी सुरक्षा संबंधी लगातार सवाल उठ रहे हैं।
शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता राजीव टंडन ने इसकी पुष्टि करते बताया कि पंजाब के राज्यपाल लुधियाना पहुंच चुके हैं। जो पीड़ित परिवार से मिलेंगे। इस संबंधी शिव सेना नेता भी उनसे मिल सकते हैं। बताया जा रहा है राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित दयानंद मेडिकल कॉलेज में भी जाकर घायल शिवसेना के नेता संदीप थापर का हाल जान सकते हैं। जिनकी हालत अभी तक नाजुक है।
