किशनगढ़ : खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार जयपुर-अजमेर हाईवे किनारे खड़े ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा रविवार सुबह 9 बजे अजमेर के किशनगढ़ में बांदरसिंदरी थाना इलाके के पाटन में NH-48 पर हुआ। सभी को घायलों को किशनगढ़ जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से अजमेर के अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

हादसे में पिता और डेढ़ साल की मासूम बेटी की मौत हो गई। इस हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। एसएचओ ने बताया कि शवों को किशनगढ़ जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए हैं। अजमेर के माकड़वाली यूआईटी इलाके में रहने वाले परिवार के 8 सदस्य ड्राइवर को लेकर इको कार से खाटूश्यामजी दर्शन के लिए गए थे। कार में सवार रवि सिन्धी (35) पुत्र किशनसिंह और उसकी डेढ़ साल की बेटी प्राक्षी की मौत हो गई।
रवि की पत्नी पूनम (34), बड़ी बेटी साक्षी (9), रवि की मां पुष्पा (58), पहाडगंज अजमेर निवासी मुकेश (38) पुत्र किशनसिंह, मुकेश की पत्नी भूमिका (37), मुकेश की बेटी रवीना (14) और कार ड्राइवर श्रीनगर के बीर इलाके का रहने वाला जितेन्द्र (32) पुत्र गोपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
