लुधियाना : प्रेम विवाह के बाद दंपती ने नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। लेकिन पति ने जिन हालातों में नहर में छलांग लगाई है उसे हत्या का अंदेशा भी सामने आ रहा है। 30 जून को डेहलों पुलिस स्टेशन में एक 21 वर्षीय लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई थी। लड़की के पिता बलजीत सिंह ने बताया कि उनकी 21 वर्षीय बेटी राजजोत कौर पक्खोवाल रोड स्थित हंगरी विला नामक जगह पर काम करती है।
घटना के दिन वह देर रात तक घर नहीं लौटी। जिसकी जब पुलिस ने जांच शुरू की तो ये बात सामने आई कि युवती ने 1 जुलाई को हर्षणजोत सिंह पुत्र जसवीर सिंह वासी किला रायकोट के साथ प्रेम विवाह कर लिया है। शादी के 4 दिन बाद दोनों ने नहर में छलांग लगा ली है।
जांच अधिकारी अवतार सिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे जिगिड़ा नहर की तरफ युवती की लाश नहर से बरामद की। मृतका की पहचान राजजोत कौर के रूप में हुई। जिसके बाद हर्षणजोत सिंह की लाश कंगनवाल जिला मलेरकोटला की तरफ से एक नहर में तैरती हुई मिली।
