पठानकोट : सुजानपुर पुलिस ने 60 लाख रुपए ठगी के मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी नवदीप शर्मा को दिए बयान में शिकायतकर्ता रामलाल निवासी गांव कैलाशपुर, सुजानपुर ने बताया कि वह ग्रेफ विभाग से सेवानिवृत्त हैं। उनके परिवार में 90 वर्षीय बुजुर्ग मां और उनकी पत्नी है। वह अक्सर सुजानपुर स्थित एक सत्संग भवन में सेवा के लिए जाते थे। वहां उनके ही गांव का रहने वाला मोहित शर्मा और उसकी पत्नी भी आती थी। बातचीत में मोहित शर्मा उनसे पूछता था आपके कोई संतान नहीं है, हम एक रसूलदीन बाबा निवासी हाजीपुर तलवाड़ा को जानते हैं, वह आपको संतान प्राप्ति के लिए समाधान कर सकते हैं। मैं उसकी बातों में आ गया और वह बाबा को लेकर हमारे घर आया और हवन-यज्ञ करने लगे। बाबा ने बोला आपका घर सही नहीं है, इसमें प्रेत आत्मा का वास है जो आपकी संतानोत्पत्ति में बाधा उत्पन्न कर रहा है। बाबा ने कहा कि आपकी अनुपस्थिति में श्मशान घाट पर हवन-यज्ञ करना होगा। मोहित ने हवन करने और बाबा को 4 नवंबर 2022 को 8 लाख रुपए नकद लिए थे। इसके बाद उन्हें बताया गया कि और भी कई छोटे-छोटे हवन करने होंगे, जिसके लिए समय-समय पर पैसे देने होंगे।
कुछ दिनों के बाद मोहित फिर हमारे घर आया और मुझसे कहा कि रावी दरिया माधोपुर में एक आखिरी बार काले हिरण की पूजा होनी है जो आपकी अनुपस्थिति में की जाएगी, फिर आपके घर में बच्चे पैदा होंगे और यह भी कहा कि काला हिरण करीब 20 लाख रुपए में आएगा। उन्होंने मुझसे नकद, ऑनलाइन और कुछ चेक के माध्यम से करीब 20 लाख रुपए लिए। कुछ दिनों के बाद उन्होंने मुझे बताया कि आपके रावी दरिया किनारे काले हिरण की पूजा की गई है। राम लाल ने बताया कि उसके कुछ दिन बाद उक्त व्यक्ति ने मुझे फोन किया कि रावी नदी में जिस काले हिरण की हम पूजा करते हैं, वह मर चुका है, इसका आरोप आप पर लगेगा क्योंकि काले हिरण को मारना कानूनी अपराध है और आपको सजा हो सकती है। यह बात बोलकर वह उन्हें ब्लैकमेल करने लगा और करीब 30 लाख रुपए की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो तुम्हारे खिलाफ कोर्ट में काले हिरण की हत्या का केस दायर कर दूंगा। यही नहीं उक्त लोगों ने रसूलदीन बाबा की मिलीभगत से कोर्ट के फर्जी दस्तावेज बनवाकर उन्हें ब्लैकमेल किया। जिसके चलते अब तक वह उनसे करीब 60 लाख रुपए वसूल चुका है।
लेकिन उक्त व्यक्ति हमें धमकी देते हैं कि अगर तुमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो तुम्हारे परिवार का अंजाम अच्छा नहीं होगा। उन्होंने जिला पुलिस प्रमुख से मांग की कि उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। के माध्यम से करीब 20 लाख रुपए िलए। कुछ दिनों के बाद उन्होंने मुझे बताया कि आपके रावी दरिया किनारे काले हिरण की पूजा की गई है। थाना प्रभारी नवदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सुजानपुर पुलिस और डीएसपी की जांच के बाद पुलिस ने मोहित शर्मा निवासी कैलाशपुर, रसूलदीन बाबा निवासी हाजीपुर जिला होशियारपुर के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471, 506, 120बी के अधीन मामला दर्ज कर लिया है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।